kinemaster में आप किस तरीके से एक कलर ग्रेडिंग कर सकते हैं? आज के इस आर्टिकल कि हम बात करें तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरीके से आपके kinemaster एप्लीकेशन में कलर ग्रेडिंग कर सकते हैं किसी भी वीडियो को इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा एंड तक पढ़ लेना है जिससे कि आपको आपके वीडियो को कलर ग्रेडिंग करते समय कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा।
सबसे पहले तो यहां पर आपको kinemaster एप्लीकेशन की जरूरत होगी kinemaster एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर से यहां पर डाउनलोड कर लेना है इसके बाद अगर आपको आपके kinemaster एप्लीकेशन में वाटर मार्क नहीं चाहिए तो आपको kinemaster एप्लीकेशन क्रोम ब्राउज़र से डाउनलोड कर लेना है इसका एक ही फायदा है कि आपको kinemaster एप्लीकेशन के सभी इफेक्ट इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।
अभी हम बात करते हैं कि आप kinemaster एप्लीकेशन में आपके वीडियो को कलर ग्रेडिंग किस प्रकार से कर सकते हैं और kinemaster में कौन से न्यू फीचर्स आपको देखने को मिल जाते हैं इन को कैसे यूज करना है यह सभी बातें आपको मैं नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं।
सबसे पहले यहां पर हम बात करते हैं की kinemaster एप्लीकेशन क्या है?
kinemaster एप्लीकेशन क्या है?
1. kinemaster एप्लीकेशन एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है इसका इस्तेमाल आप आपके नॉर्मल वीडियो को एनिमेशन देने के लिए यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आप आपकी इमेज को यहां पर बेहतर क्वालिटी में एडिट कर पाते हैं अपने वीडियो को यहां पर अच्छी तरह से प्रेजेंट कर पाते हैं।
2. kinemaster एप्लीकेशन सभी डिवाइस में सपोर्ट करता है चाहिए आपका मोबाइल फोन को कंप्यूटर हो या फिर आपका पीसी हो इन सभी मैं आपका kinemaster सॉफ्टवेयर वर्क करता है तो यह इसका सबसे बड़ा बेनिफिट है कि यह आपको सभी फीचर्स सभी डिवाइस में यहां पर प्रोवाइड करता है तो इसका आपको पूरा फायदा उठाना है।
kinemaster एप्लीकेशन में आप आपके इमेज किस प्रकार से ऐड कर सकते हैं?
kinemaster एप्लीकेशन में इमेज को ऐड करना बहुत ही ज्यादा सिंपल है यहां पर आपको आपका kinemaster एप्लीकेशन को ओपन करके यहां पर एक प्रोजेक्ट क्रिएट कर लेना है सिंपल से बात है यहां पर आपको मीडिया ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है जैसे आप यहां पर क्लिक कर लेते हो आप आपके गैलरी के फोल्डर में आ जाओगे और जिसमें फोल्डर में आपने आपके पिक रखे हैं सिंपल इसे यहां पर आपको सिलेक्ट करके ऐड कर लेना है।
kinemaster एप्लीकेशन में आप किस तरीके से आपके बैकग्राउंड को यहां पर रिमूव कर सकते हैं?
1.kinemaster एप्लीकेशन को सबसे पहले तो यहां पर आप को ओपन कर लेना है सिंपल सा यहां पर एक आपका न्यू प्रोजेक्ट क्रिएट कर लेना है इसमें आपको एक इमेज ऐड कर लेनी है जैसे दोस्तो आप यहां पर आपकी इमेज ऐड कर लेते हो आपको क्या करना है इमेज को पर क्लिक करना है सिंपल सी बात है मीडिया ऑप्शन पर क्लिक करके यहां पर इफेक्ट ऑप्शन पर जाना है जाने के बाद सिंपल सी बात है।
2.यहां पर आपको एक इफेक्ट को सर्च कर लेना है बैकग्राउंड रिमूव सिंपल साइड इफेक्ट को यहां पर आप को आप लाइक कर लेना है इसके बाद जो आपकी इमेज इसका बैकग्राउंड का जो कलर है या कोई भी ऑब्जेक्ट यहां पर रिमूव हो जाएगा।
अभी तो सब बात करते हैं कि हम kinemaster एप्लीकेशन में कलर ग्रेडिंग कैसे कर सकते हैं?
1. यहां पर हम एलाइट मोशन एप्लीकेशन का भी यूज करने वाले हैं तो सबसे पहले यहां पर आपको आपका जो अलर्ट मोशन एप्लीकेशन है यहां पर ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद यहां पर हम अभी बात करेंगे कि आपको यहां पर पहले से ही दो इसे क्रिएट कर लेने हैं इसे क्रिएट करने के बाद यहां पर जो आप का प्रोजेक्ट है इसकी आपको वीडियो को रिसेट अप्लाई करना है इसके बाद सिंपल सा आपको इससे आपके kinemaster एप्लीकेशन में इंपोर्ट कर लेना है।
2.जैसी आपका जो प्रोजेक्ट है हमारे kinemaster एप्लीकेशन में आ जाएगा तो आपको यहां पर कुछ इफेक्ट को यहां पर अप्लाई करना है जो आपकी वीडियो है इसे इसके बाद दो तो यहां पर आपको फ्लैश इफेक्ट ऐड कर लेना है जिससे कि थोड़ा सा हमारा वीडियो यहां पर बेहतरीन हो जाएगा।
3.यहां पर आपका फ्लैश इफेक्ट ऐड करके आपको जो इसकी वीडियो की opacity है इसे यहां पर आपको कम कर लेना है इसके बाद आपको क्या करना है आपके जो वीडियो है इसे थोड़ा सा यहां पर हमें कलर का कांग्रेस कम कर लेना है इसे के दोस्त थोड़ा सा यहां पर आपकी जो वीडियो है इसे glow आ जाएगा।
4. यहां पर हमने अभी कलर ग्रेडिंग कैसे करते हैं वीडियो को यह थोड़ी सी जानकारी यहां पर ले ली है इसके बाद आपको मैं बताऊंगा कि आपकी कलर ग्रेडिंग करने के बाद आपकी वीडियो आपको किस क्वालिटी में यहां पर एक्सपोर्ट कर लेनी है तो सिंपल सी बात है आपको जहां पर आप की जो वीडियो है 1080p में एक्सपोर्ट कर लेनी है जिससे क्वालिटी है यहां पर एचडी मैं आ जाएगी और आपकी वीडियो क्वॉलिटी जहां पर बेहतरीन हो जाएगी।